Gujrat:bjp का स्वच्छता अभियान शुरू, गुजरात के सीएम ने की मंदिर के सड़कों की साफ-सफाई – Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel Took Part In A Cleanness Drive At Balaji Hanuman Temple At Rajkot
भूपेंद्र पटेल
– फोटो : एएनआई
विस्तार
भाजपा का आज से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ है। इस दौरान मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जा रही है। इसी क्रम में, गुजरात के मुख्यमंत्री ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया है।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने राजकोट के बालाजी हनुमान मंदिर में सफाई की। उन्होंने इस दौरान सफाई कर्मचारियों से भी बातचीत की। वहीं मुख्यमंत्री ने आरती में भी हिस्सा लिया।
गौरतलब है, मंदिरों पर बीजेपी का स्वच्छता अभियान आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तक सफाई अभियान चला चुके हैं। सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री और गुजरात सरकार के मंत्री गुजरात के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर अभियान में शामिल हुए हैं। प्रदेश भाजपा के नेता विभिन्न पूजा स्थलों पर मौजूद रहेंगे। विभिन्न मंत्रियों द्वारा 15 से अधिक धार्मिक स्थलों की सफाई की जाएगी।