Top News
Gujarat:ucc का सैद्धांतिक समर्थन करने पर आदिवासी नेता ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल को भेजा इस्तीफा – Gujarat: Tribal Leader Resigns From Aap Over Party’s ‘in Principle’ Support To Ucc
Praful Basava, Arvind Kejriwal (File)
– फोटो : Social Media
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के एक आदिवासी नेता ने समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) का सैद्धांतिक समर्थन करने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप नेता ने साल 2002 में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नर्मदा जिले की नंदोद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह इसमें हार गए थे।