Gujarat Ats:28 हजार रुपये में पाकिस्तानी एजेंट को जानकारी देने वाला Bsf का चपरासी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर – Gujarat Ats Arrested Bsf Peon Giving Sensitive Information To Pakistani Agent Latest News In Hindi
Gujarat ATS (File Photo)
– फोटो : Social Media
विस्तार
गुजरात एटीएस ने शनिवार को भुज स्थित बीएसएफ मुख्यालय से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा है।
पांच साल से चपरासी के तौर पर कर रहा था काम
गुजरात एटीएस के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि भुज स्थित बीएसएफ कार्यालय में कार्यरत नीलेश वालाजीभाई बालिया नाम का व्यक्ति एक मैसेजिंग ऐप से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारियां साझा की है। टीम ने नीलेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। नीलेश पिछले पांच सालों से बीएसएफ, भुज मुख्यालय में सीपीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग में चपरासी के रूप में कार्यरत था।
पैसों के लालच में बेची संवेदनशील जानकारियां
एसपी जोशी का कहना है कि नीलेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि जनवरी 2023 में व्हाट्सएप के माध्यम से अदिति तिवारी नाम की एक महिला के साथ उसका संपर्क हुआ। अदिति पाकिस्तानी एजेंट थी। नीलेश ने उसे बताया कि वह बीएसएफ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा है। नीलेश ने स्वीकार किया कि पैसे के खातिर उसने पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील जानकारियां साझा की है। भुज में जारी बीएसएफ के नए निर्माणों सहित कई गोपनीय बात महिला को बताई है। इसके बदले पाकिस्तानी महिला ने उसे 28,200 रुपये ऑनलाइन भेजे थे। एटीएस का कहना है कि आरोपी को केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।