Top News

Gujarat :कोर्ट ने गोधरा के बाद हुए दंगों के 35 आरोपियों को किया बरी; की यह अहम टिप्पणी – Gujarat: Court Acquits 35 In Post-godhra Riots Cases Slams Pseudo-secular Media And Politicians

Gujarat: Court acquits 35 in post-Godhra riots cases slams pseudo-secular media and politicians

अदालत का फैसला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गुजराज के पंचमहल जिले की हलोल जिला अदालत ने गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के 35 आरोपियों को बरी कर दिया है। ये सभी लोग तीन लोगों की हत्या के आरोपी थे। 12 जून को दिए आदेश में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हर्ष त्रिवेदी ने कहा, धर्मनिरपेक्षता का झूठा लिबास ओढ़े कुछ मीडियाकर्मी और राजनेता इस दंगे को सुनियोजित बताकर जले पर नमक रगड़कर लोगों को भड़काने का काम करते रहे।

अदालत ने यह भी कहा  किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, लिहाजा सभी को बरी किया जाता है। अदालत ने आदेश में कहा कि सांप्रदायिक दंगे के मामलों में अक्सर पक्षकारों की प्रवृत्ति विपरीत समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को झूठे तरीके से फंसाने की कोशिश करने की रहती है। लेकिन, यह देखना अदालत का कर्तव्य है कि निर्दोष व्यक्ति को नहीं फंसाया जाए। इस तरह के मामलों में पुलिस दोनों समुदायों पर मुकदमा चलाती है, लेकिन, अदालत को यह पता लगाना होता है कि दोनों में से कौन सही है।

दंगे साजिश नहीं, स्वत:स्फूर्ती : अदालत

इस दौरान अदालत ने झूठी-धर्मनिरपेक्ष मीडिया और राजनेताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि साबरमती ट्रेन में आगजनी की घटना से शांतिप्रिय गुजराती लोग इस घटना से स्तब्ध और क्षुब्ध थे। लेकिन, नकली धर्मनिरपेक्ष मीडिया और राजनेताओं ने पीड़ित लोगों के जख्मों पर नमक रगड़ा। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि गुजरात में हुए दंगे स्वतःस्फूर्त थे, इन्हें नियोजित नहीं कहा जा सकता।  





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button