Gujarat:मंत्री का दावा- सूरत में योग दिवस पर लोगों के जुटने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, गिनाए आंकड़े – Gujarat: Surat Sets New Guinness World Record On Yoga Day, State Home Minister Gave The Information
International Yoga Day
– फोटो : Social Media
विस्तार
इंटरनेशनल योग दिवस पर गुजरात के सुरत में बड़ी संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि सुरत में योग दिवस के लिए लोगों के जमावड़े ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
गुजरात ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
सांघवी ने कहा कि एक लाख से भी अधिक लोगों ने इस साल योग दिवस में हिस्सा लेकर पछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल ने सुरत के डुमास इलाके में आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल हुए। राज्य के 72,000 जगहों में आयोजित योग दिवस समारोह में 1.25 करोड़ लोग शामिल होने पहुंचे थे।
सांघवी ने कहा- सूरत में योग दिवस कार्यक्रम पर योग सत्र के लिए लोगों के सबसे बड़े जमावड़े का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।
सीएम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरी दुनिया में मशहूर किया है। उन्होंने कहा- गुजरात में 1.25 करोड़ लोगों ने योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया। एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।