Top News

Gujarat:फरार गोधरा ट्रेन कांड का दोषी एक साल बाद गिरफ्तार, केरल एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना, पढ़ें अन्य खबरें – Absconding Godhra Train Carnage Convict Arrested After A Year India News And Updates

Absconding Godhra train carnage convict arrested after a year india news and updates

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


गुजरात के गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा एक दोषी को पेरोल से छूटने के एक साल बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पैरोल फरलो दस्ते ने शनिवार को दाहोद जिले के लिमखेड़ा से भगोड़े कासिम अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार कर लिया। दोषी को सिटी बी डिवीजन पुलिस को सौंप दिया गया। ताकि, उसे शेष सजा काटने के लिए अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल ले जाया जा सके।

केरल एयरपोर्ट पर डायपर में निकला 48 लाख रुपये मूल्य का सोना

केरल में सीमा शुल्क विभाग ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसे डायपर में छुपा कर ले जाया जा रहा था। सोना मलेशिया के कुआलालंपुर से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया है। 

सुबह की सैर पर निकले असम के डीआईजी का मोबाइल फोन छीना

असम पुलिस के डीआईजी (कानून एवं व्यवस्था) विवेक राज सिंह का मोबाइल फोन रविवार को पुलिस मुख्यालय के पास ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छीन लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उलुबरी में मजार रोड पर हुई जब सिंह सुबह की सैर पर निकले थे। अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में डीआईजी के साथ हुई वारदात राज्य पुलिस के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गई है।  






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button