Top News
Gujarat:निजी लग्जरी और राज्य परिवहन बस की टक्कर में पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी – Gujarat: Five Killed In Collision Between Private Luxury Bus And State Transport Bus
Road Accident
– फोटो : Social Media
विस्तार
गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार वाली निजी बस, राज्य परिवहन (एसटी) की बस से टकरा गई। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 7:30 बजे की है जब यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। यात्री एसटी बस के नीचे आ गए थे और उसी समय पीछे से निजी लग्जरी बस ने धक्का दे दिया।
इस घटना में जहां पांच लोगों की मौत हो गई है तो वहीं पांच से सात लोगों के घायल होने की सुचना मिली है। घायलों का फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। मरने वालों के शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।