Top News

Gujarat:गुजरात भवन में Odop वॉल का उद्घाटन, स्थानीय हथकरघा-हस्तशिल्प को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी – Inauguration Of Odop Wall In Gujarat Bhawan Preparation To Take Local Handloom Handicrafts To People

Inauguration of ODOP wall in Gujarat Bhawan preparation to take local handloom handicrafts to people

ODOP
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPITT) ने नई दिल्ली में गुजरात सरकार के सहयोग से राज्य के कला एवं शिल्प के प्रचार-प्रसार के लिए अपने पहले प्रयास की शुरुआत की। ऐसा एक जिला एक उत्पाद (ODOP) पहल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। DPITT की संयुक्त सचिव मनमीत नंदा और रेजिडेंट कमिश्नर व गुजरात सरकार में वित्त विभाग की सचिव (आर्थिक मामले) आरती कंवर ने संयुक्त रूप से गुरुवार को गरवी गुजरात भवन में ODOP वॉल का उद्घाटन किया।

ODOP पहल का उद्देश्य देश के सभी जिलों के सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे ले जाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, उसकी ब्रांडिंग और संवर्धन किया जाता है, जिसमें हथकरघा एवं हस्तशिल्प समेत कई सेक्टर शामिल हैं।

अद्वितीय उत्पादों का एक समृद्ध संग्रह

इस उद्देश्य को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए ODOP इस सेक्टर में काम कर रहे विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों के साथ जुड़ रही है। गुजरात अपने 33 जिलों के साथ राज्य भर में मौजूद विविध उत्पादों के लिए विशाल भौगोलिक कवरेज और क्षमता का बेहतरीन उदाहरण है। ODOP-गुजरात, 68 अद्वितीय उत्पादों का एक समृद्ध संग्रह है, जिसमें गमथी ब्लॉक प्रिंट और माता-नी-पछेड़ी जैसे पारंपरिक शिल्प से लेकर मूंगफली और जीरा जैसे कृषि उत्पाद भी शामिल हैं।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button