Gujarat:अमरेली जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक शेर की मौत, एक अन्य घायल – Gujarat: Lion Killed, Another Injured By Train In Amreli District
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गुजरात के अमरेली जिले में शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बब्बर शेर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना राजुला तालुका के उचैया (Uchaiya) गांव के पास गुरुवार देर रात करीब दो बजकर पांच मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने घटना से कुछ देर पहले दो शेरों और दो शेरनियों के झुंड को पिपावाव बंदरगाह को राजुला कस्बे से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के पास देखा था।
पिपावाव बंदरगाह को राजुला कस्बे से जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबा रेलवे मार्ग गिर वन के राजस्व क्षेत्र में पड़ता है। गिर के जंगल दुनिया में बब्बर शेरों का एकमात्र निवास स्थान हैं। राजुला रेंज के वन अधिकारी (आरएफओ) योगराजसिंह राठौड़ ने बताया कि शेत्रुंजी वन क्षेत्र में पड़ने वाला यह राजस्व क्षेत्र बब्बर शेरों का लंबे समय से आवास रहा है और कई बार वे रेलवे ट्रैक को पार करते हैं और शेरों के संबंधित झुंड को भी ट्रैक के पास देखा गया था।
वन अधिकारी राठौड़ ने कहा, चार शेरों के रेल ट्रैक पर होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे हमारे रेलवे सेवक ने अपनी टॉर्च जलाकर आने वाली मालगाड़ी के चालक को सतर्क किया। लोको पायलट ने तत्काल आपात ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर एक शेर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लोको पायलट ने जब तक आपातकालीन ब्रेक लगाए, तब तक ट्रेन शेरों के काफी नजदीक पहुंच गई थी और इस कारण मालगाड़ी समय पर नहीं रुक सकी।