Grand Swiss Chess:प्रगनानंदा की बहन का कमाल, पूर्व विश्व चैंपियन मुजिचुक को हराया; प्रतियोगिता में शीर्ष पर – Grand Swiss Chess: Praggnanandhaa’s Sister Vaishali Defeated Former World Champion Muzychuk
प्रगनानंदा और आर वैशाली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की आर वैशाली ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दौर में यूक्रेन की पूर्व विश्व चैंपियन मारिया मुजिचुक को हराकर अपने अंकों की संख्या 3.5 पर पहुंचा दी। यह प्रतियोगिता विश्व चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। अभी सात दौर बाकी हैं और वैशाली ने चीन की टैन झोंगयी, यूक्रेन की अना मुजिचुक और कजाखस्तान की आसुबायेवा के साथ संयुक्त बढ़त पर है।
भारत के उदीयमान शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंदा की बहन वैशाली ने हाल ही में समाप्त हुए कतर मास्टर्स में अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया था। उन्होंने साबित कर दिया था कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।चेन्नई की रहने वाली इस खिलाड़ी ने शनिवार को अपने आक्रामक कौशल का शानदार नजारा पेश किया और मुजिचुक को केवल 23 चाल में हराया। यूक्रेन की खिलाड़ी ने शुरू में ही प्यादा गंवा दिया था जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाई। वैशाली ने सिसिलियन डिफेंस अपनाया था। वैशाली की यह चार बाजियों में तीसरी जीत है। डी हरिका को मंगोलिया की बुतहुईयाग के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दिव्या देशमुख ने पोलैंड की ओलिविया से अंक बांटे।
विदित गुजराती की लगातार तीसरी जीत
ओपन वर्ग में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी की जीत एक समय सुनिश्चित लग रही थी लेकिन आखिर में सर्बिया के एलेक्जेंडर प्रेडके ने उन्हें ड्रॉ पर रोक दिया। इस बीच ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर स्पेन के एलेक्सी शिरोव को हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की। विदित ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपनी बेहतर तकनीक का प्रदर्शन किया। फिडे का नेतृत्व कर रहे रूसी ग्रैंडमास्टर आंद्रे एसिपेंको ने एकल बढ़त बना ली है। उन्होंने फ्रांस के आंद्रिया मारिजी को पराजित किया। विदित गुजराती और अर्जुन सहित 17 खिलाड़ियों के एकसमान 17 अंक हैं। भारत के श्रेष्ठ रैंकिंग के डी गुकेश ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला। उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। पी हरिकृष्णा ने ब्रिटेन के श्रेयस रॉयल को पराजित कर पहली जीत हासिल की। निहाल सरीन ने आर्मेनिया के सैमवल को हराया जबकि प्रगनानंदा को तुर्किये के मुस्तफा यिलमेज ने ड्रॉ पर रोक लिया।