90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा बीते लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। चीची के फैंस उन्हें फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर फिल्मों में काम करने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। साथ ही पिछले वर्ष एक 100 करोड़ी फिल्म को ठुकराने का खुलासा कर सबको हैरान कर दिया। गोविंदा ने फिल्मों में काम मिलने और काम करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
गोविंदा को बीते दिन परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाते देखा गया। जश्न के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। अपनी फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं आसानी से काम स्वीकार नहीं करता, लेकिन जो लोग सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है, मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि मुझ पर कृपा है बप्पा की। मैंने पिछले वर्ष 100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट छोड़े हैं।’
अभिनेता ने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैं शीशे के सामने खुद को थप्पड़ मार रहा था क्योंकि मैं कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहा था। वे बहुत सारा पैसा ऑफर कर रहे थे लेकिन मैं कोई भी यादृच्छिक भूमिका नहीं करना चाहता था। मैं कुछ ऐसा चाहता हूं जो मैंने अतीत में किया है।’ इससे पहले, ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने एक मीडिया पोर्टल के निदेशक को बताया था कि अनिल मूल रूप से सकीना और तारा सिंह के रूप में ममता कुलकर्णी और गोविंदा को चाहते थे।
Vicky Kaushal: खुद को मिडिल क्लास बताने वाले प्रिवलेज्ड एक्टर्स को विक्की ने दी सीख, बोले- दर्शक सब देखते हैं
गोविंदा ने वर्ष 1986 की फिल्म ‘लव 86’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अभिनेता की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी। बस फिर क्या था, गोविंदा स्टार बन गए और उनके लिए फिल्मों की लाइन लग गई। अभिनेता को आखिरी बार वर्ष 2019 की फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था। उसके बाद से अभिनेता ने अब तक अपनी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है। वहीं, गोविंदा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी की। दंपति के दो बच्चे एक बेटा यशवर्धन और एक बेटी टीना हैं।