Golf:अदिति ने सत्र का अपना दूसरा यूरोपीय टूर खिताब जीता, दीक्षा सातवें स्थान पर रहीं – Golf: Aditi Won Her Second European Tour Title Of The Season, Diksha Finished Seventh
अदिति अशोक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने अंतिम दौर में बोगी रहित प्रदर्शन करते हुए एंडालूसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि एस्पाना टूर्नामेंट जीता, जो सत्र का उनका दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब है। अदिति ने अंतिम दौर में 66 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया। उन्होंने रविवार को नीदरलैंड की एने वान डैम (68) को दो शॉट से हराया। यह अदिति का मौजूदा सत्र का दूसरा और कॅरिअर का पांचवां एलईटी खिताब है।
टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं अदिति ने मौजूदा सत्र में केन्या में भी खिताब जीता था। भारत की ही दीक्षा डागर (67) 10 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं। मौजूदा सत्र में सिर्फ आठ प्रतियोगिताएं खेलने वालीं अदिति रेस टू कोस्टा डेल सोल रैंकिंग में चौथे जबकि दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं। रेस टू कोस्टा डेल सोल रैंकिंग में त्रिचाट चेंग्लाब शीर्ष पर रहीं।