Goa:नाइट क्लब में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी Dig पद से कार्यमुक्त, Cm ने दिया था कार्रवाई का आश्वासन – Goa: Ips Officer Facing Molestation Allegation Relieved Of Charge As Dig
GOA POLICE
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोवा में तैनात आईपीएस अधिकारी ए कोआन को एक नाइट क्लब में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से मुक्त कर दिया गया। साथ ही उसे राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।
राज्य सरकार को भेजी रिपोर्ट
गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की एक रिपोर्ट पहले ही राज्य सरकार को भेज दी गई है। बता दें, गोवा सरकार के अवर सचिव (कार्मिक विभाग) नाथिन अराउजो ने बुधवार शाम को आदेश दिया था कि कोआन तत्काल प्रभाव से डीजीपी को रिपोर्ट करें।
जसपाल सिंह ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि कदाचार के अलग-अलग उदाहरणों के आधार पर आईपीएस अधिकारियों का मूल्यांकन न करें। वे देश की सेवा करने के लिए लंबे, कठिन और सावधानीपूर्वक प्रशिक्षण से निकलते हैं। वे आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और दैनिक अपराध से लड़ रहे हैं।