Top News

Goa:चलती ट्रेन में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, गोवा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी – Molestation With A Minor Girl In Train, Goa Police Arrested The Accused

Molestation with a minor girl in train, Goa police arrested the accused

सीहोर: पड़ोसी ने विवाहिता से की छेड़छाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गोवा में चलती ट्रेन में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार की है। ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से केरल के कोचुवेली जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर गोवा पुलिस की कोंकण रेलवे इकाई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी उम्र करीब 37 साल बताई जा रही है।

अधिकारी ने पीड़िता की मां की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने उत्तर गोवा में पेरनेम के पास चलती ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ की। लड़की अपने परिवार के साथ मंगलुरु जा रही थी। आरोपी ठाणे का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ उसी ट्रेन में था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (1) (छेड़छाड़) और गोवा बाल अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button