बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की गिनती बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकाराओं में होती हैं। एक्ट्रेस 21 जुलाई को रिलीज हुए फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ में सिंगल मदर ‘एना’ के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ मानव कौल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। एक मीडिया संस्थान के साथ हुई बातचीत में उनसे इस फिल्म और उनके किरदार के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि जब यह फिल्म आपको ऑफर हुई थी तब आपने क्या सोचा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म का ऑफर मिलने के बाद मैं बहुत खुश थी। मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी।
इस फिल्म में जेनेलिया एक बंगाली लड़की की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। वहीं, उनसे जब उनके लुक के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे बंगाली महिलाएं बेहद आकर्षक लगती हैं। मैं इस रोल को निभाकर बहुत खुश थी। मेरे निर्देशक अलेया सेन ने मुझे इसके बारे में बताया कि वे कैसी हैं, उनकी विशेषताएं कैसी हैं, वे घर पर क्या-क्या छोटी-छोटी चीजें करती हैं। मैं बहुत उत्सुक थी क्योंकि मैं अपने किरदारों को क्षेत्रीय आधार पर जानना पसंद करती हूं।”
वहीं, अभिनेत्री ने अपने को-स्टार मानव कौल के बारे में बताते हुए कहा, ”मानव के साथ सेट पर काफी अच्छा रिलेशन रहा। हम दो अलग-अलग दुनिया से आते हैं, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छा संबंध है। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं। फिल्म में सिंगल मां के किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,” मैं निश्चित रूप से सोचती हूं कि फिल्म में मां का किरदार निभाना मेरे लिए आसान था। मुझे लगता है कि केवल एक मां ही जीवन की दिनचर्या और छोटी-छोटी बातों को समझ सकती है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी असल जिंदगी में जिस दौर से गुजर रही हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैं चयनात्मक हूं। मेरी सबसे अच्छी भूमिका एक मां के रूप में है। मैं दो छोटे लड़कों की मां हूं और अगर मैं उनके लिए समय निकाल रही हूं तो यह सार्थक होगा। मुझे यह भी लगता है कि जब कोई मुझसे किसी प्रोजेक्ट के लिए संपर्क करता है तो उसे भी मेरे बारे में वैसा ही महसूस करना पड़ता है। मैं सिर्फ इसलिए 100 प्रतिशत से अधिक दूंगी क्योंकि कोई मुझे एक निश्चित भूमिका में देख सकता है।”
वहीं, ट्रेंड सेटर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं एक ट्रेंड सेटर हूं या नहीं, लेकिन मैं इसका आनंद लेती हूं। इसका परिचय मुझे रितेश देशमुख ने कराया था इसलिए इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। मुझे अब अपना स्थान मिल गया है। कई बार मैं अपने घर के कपड़ों में बिना मेकअप के रीलें बनाती हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की ईमानदारी आपको लोगों से जुड़ने में मदद करती है। मुझे खुशी है कि यह मंच मुझे इतने सारे लोगों से जोड़ता है जिनसे मैं कभी नहीं मिला होता।”
यह भी पढ़ें- Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म