Gc Murmu:’सुशासन-जवाबदेही के लिए Ai के सही इस्तेमाल में ऑडिट संस्थानों की भूमिका अहम’, Cag का बड़ा बयान – “audit Institutions Should Be Aware Of Ai Technology”: Cag Girish Chandra Murmu
कैग मुर्मू।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के जिम्मेदार उपयोग में देशों के ऑडिट संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए ऑडिट संस्थानों को एआई तकनीक के हर पहलू से अवगत होना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने भारत के G20 प्रेसीडेंसी के हिस्से के रूप में गोवा में देशों के ऑडिट संगठनों के समूह सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस या एसएआई-20 की बैठक का भी उद्घाटन किया।
कैग मुर्मू ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए आईटी एप्लिकेशन को पहले से ही सर्वोच्च ऑडिट संस्थानों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। सरकारें तकनीक को अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑडिट कैसे किया जाता है और हमारे संगठनों में क्षमता निर्माण कैसे करें। उन्होंने कहा कि यह SAI की सभी भागीदारी के लिए चिंता का विषय है और हम इस तकनीक पर काम कर रहे हैं।