Gauri Khan:गौरी के बुक लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान ने की शिरकत, पत्नी की तारीफ में कह दी यह बड़ी बात – Shah Rukh Khan Arrived With His Wife Gauri Khan On Her Book My Life In Design Launch Event
गौरी खान, शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंडस्ट्री के सबसे शीर्ष इंटीरियर डिजाइनरों में से एक हैं। सोमवार को उन्होंने अपनी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की। ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ शीर्षक वाली इस किताब में एक डिजाइनर के रूप में उनके सफर के बारे में बताया गया है। इस किताब की खासियत यह है कि इसमें गौरी के जीवन की कुछ खास जानकारियां और उनके पूरे परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी हैं।शाहरुख खान और गौरी ने मु्ंबई के ताज होटल में किताब का विमोचन किया। इस पुस्तक का अनावरण करते हुए उन्होंने खुशी-खुशी पैपराजी के लिए पोज भी दिए। बता दें कि पुस्तक में उनके घर ‘मन्नत’ की कुछ विशेष तस्वीरें और उनके सपनों के घर के हर पहलू के पीछे की विचार प्रक्रिया भी शामिल है।
Celebs: फिल्मी जगत में नाम कमाने के लिए बागी बने ये सितारे, अपने ही परिजनों के खिलाफ जाकर बनाई पहचान