Entertainment

Gaurav Khanna:अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने खरीदी लग्जरी कार, पत्नी ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो – Anupamaa Fame Gaurav Khanna Buys Luxury Car His Wife Akanksha Shares Video On Social Media

Anupamaa Fame Gaurav Khanna Buys Luxury car His Wife Akanksha Shares Video on Social Media

गौरव खन्ना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गौरव खन्ना टीवी शो अनुपमा से घर-घर में खास पहचान बना चुके हैं। अभिनेता सीरियल में अपने किरदार अनुज के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड किया करते हैं। लाखों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक लग्जरी कार खरीदी है। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

यह भी पढ़ें-Shaan: गायक शान की एक्टिंग में शानदार वापसी, अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आएंगे नजर

आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

गौरव की पत्नी आकांक्षा ने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की है। उन्होंने लिखा, “तो यह हुआ …इतने अविश्वसनीय गिफ्ट के लिए मेरे हसबैंक गौरव खन्ना को धन्यवाद … हॉटव्हील्स।”

View this post on Instagram

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

यह भी पढ़ें- Sidharth: सिद्धार्थ आनंद ने मैत्री प्रोडक्शन को लौटाए 65 करोड़ रुपये, प्रभास संग फिल्म पर फिलहाल के लिए रोक

फैंस दे रहे बधाइयां

उनके इस पोस्ट पर गौरव के इंडस्ट्री के दोस्त और प्रशंसक लगातार बधाइयां दे रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, “बधाई हो…डाउन टू अर्थ पीपल..आजकल तो स्ट्रगलिंग एक्टर्स भी बीएमडब्ल्यू से कम में नहीं बैठना चाहते।” इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Filmy Wrap: पहलवानों के लिए विद्युत ने की सरकार से खास अपील और ‘जवान’ की रिलीज डेट तय, पढ़ें फिल्मी खबरें

लगातार ऑडिशन दे रहीं आकांक्षा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरव की पत्नी आकांक्षा ने इतने लंबे समय तक टीवी स्क्रीन्स से दूर रहने के पीछे की वजह का खुलासा किया था। अभिनेत्री ने कहा था, ” पहले मैं शो करती थी और अब मैं शो करने का इंतजार कर रही हूं। कुछ भी मुझे टेलीविजन से दूर नहीं रख रहा है। मैं बहुत सारे ऑडिशन देती हूं लेकिन मुझे लगता है कि लोग मेरे ऑडिशन को पसंद नहीं कर रहे हैं। मैं फैंस से कहना चाहूंगी कि आप गौरव पर प्यार बरसाते रहिए और अब वह मेरे लिए एक शो प्रोड्यूस करेंगे (हंसते हुए) क्योंकि मुझे नहीं लग रहा कोई मुझे अपने शो में लेने वाला है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button