Entertainment

Gangs Of Wasseypur 3:’गैंग्स ऑफ वासेपुर 3′ पर क्यों लगी रोक? फिल्म के लेखक जीशान कादरी ने बताई वजह – Gangs Of Wasseypur 3 Writer Zeishan Quadri Shares An Update Will Anurag Kashyap Make It


‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले जीशान कादरी का इस फिल्म से खासा जुड़ाव है। लेखक-डायरेक्टर-एक्टर जीशान ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में एक्टिंग भी की थी। वहीं, अब जीशान ने अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के तीसरे भाग ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। 



‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता पर बात करते हुए जीशान कादरी ने कहा है कि फिल्म एक गेम चेंजर थी, और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में सिक्सर मारा था। स्क्रीनप्ले लेखक ने कहा कि वह उस फिल्म के साथ किसी भी परियोजना की तुलना नहीं कर सकते, और उन्होंने वादा किया कि वह ‘वासेपुर’ से कुछ बड़ा लाएंगे। जीशान ने यह भी खुलासा किया कि अनुराग कश्यप भी गैंग्स ऑफ वासेपुर से कुछ बड़ा बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


जीशान कादरी ने आगे कहा कि अनुराग कश्यप ‘मेरठिया गैंगस्टर’ से प्रभावित थे, और चाहते थे कि वे ‘वासेपुर 3’ का डायरेक्शन करें। उन्होंने कहा कि फिल्म के लेखन में कुछ समय लगा और फिर कश्यप निर्माताओं के साथ आए। लेकिन, फिल्म अटक गई क्योंकि अनुराग की राइट्स को लेकर डील नहीं हो पाई। जीशान ने अपने हालिया इंटरव्यू में साफ किया कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ को फिलहाल रोक दिया गया है। 

Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन, 68 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा



पिछले वर्ष अनुराग कश्यप ने खुलासा किया था कि उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का सीक्वल या स्पिन-ऑफ बनाने में कोई दिलचस्पी क्यों नहीं है। अनुराग ने कहा था, ‘उस फिल्म से किसी को कोई पैसा नहीं मिला, और उस फिल्म पर एक स्टूडियो ने इतना पैसा कमाया। हमसे पूछते हैं, हमारे अधिकार बढ़ाओ, चलो एक स्पिन-ऑफ करें। मैं उनसे कहता हूं, आप एक फ्लॉप फिल्म का सीक्वल क्यों बनाना चाहते हैं?’ अनुराग ने कहा था, ‘स्टूडियो ने अपने रचनाकारों, स्टार्स और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धोखा दिया है।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button