Gandeevadhari Arjuna:वरुण तेज की ‘गांडीवधारी अर्जुन’ का प्री-टीजर जारी, नजर आई जबर्दस्त एक्शन की झलक – Varun Tej Action Thriller Gandeevadhari Arjuna Directed By Praveen Sattaru Pre Teaser Out Know Details
गांडीवधारी अर्जुन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेता वरुण तेज अपनी आगामी फिल्म ‘गांडीवधारी अर्जुन’ को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने बुधवार को इस फिल्म का प्री टीजर जारी किया है। साथ ही बताया है कि टीजर भी जल्द रिलीज होगा। बता दें कि प्रवीण सत्तारू द्वारा निर्देशित ‘गांडीवधारी अर्जुन’ एक अल्ट्रा-स्टाइलिश जासूसी एक्शन फिल्म है। फिल्म का प्री-टीजर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
एक्शन का दम दिखाते आए नजर
फिल्म का प्री-टीजर वरुण तेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। प्री-टीजर क्लिप में हार्डकोर एक्शन सीक्वेंस नजर आ रहा है। हालांकि, वरुण तेज का लुक तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन कुछ दृश्यों की झलकियों से यह साफ पता चल रहा है कि फिल्म में वह कुछ अत्याधुनिक हथियारों के साथ जबर्दस्त एक्शन अवतार में हैं।
जॉन विक फ्रेंचाइजी से की गई तुलना
प्री-टीजर जारी करते हुए वरुण तेज ने लिखा है, ‘गांडीवधारी अर्जुन’ का प्री-टीजर यह रहा। टीजर भी जल्द आ रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि यह आपको रोमांचित कर देगा’। टीजर देखकर यूजर्स बेहद उत्साहित हैं और वह इस फिल्म की तुलना अमेरिकी जॉन विक फ्रेंचाइजी से करते नजर आ रहे हैं। वीडियो क्लिप देखकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है कुछ धमाकेदार होने वाला है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘हम इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह ब्लॉकबस्टर होगी।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि प्रवीण सत्तारू की यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के अलावा वरुण तेज आगामी एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वीटी 13’ में भी नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट मानुषी छिल्लर दिखेंगी। ‘वीटी 13’ के जरिए मानुषी तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करेंगी।
#VD18: एटली की फिल्म VD18 के लिए वरुण धवन ने कसी कमर, मुंबई में इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग