Gadkari:’गडकरी’ का नया पोस्टर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी नितिन गडकरी के जीवन पर बनी फिल्म – Gadkari New Poster Out Rahul Chopda To Play Lead Role In Nitin Gadkari Biopic Film Will Release On 27 October
गडकरी
– फोटो : Social media
विस्तार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के करियर पर आधारित मराठी फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर और एक टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के बारे में जाने के लिए दर्शक काफी उत्सुक थे, लेकिन अब इस सवाल का जवाब भी मिल चुका है। हाल ही में फिल्म गड़करी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में नितिन गडकरी का किरदार निभा रहे अभिनेता का चेहरा नजर आ रहा है।
राहुल चोपड़ा बने ‘गडकरी’
फिल्म ‘गडकरी’ में अभिनेता राहुल चोपड़ा नितिन गडकरी का किरदार निभाएंगे। हाल ही में गडकरी फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज से फिल्म ‘गडकरी’ का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में राहुल चोपड़ा नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा गया, “अभिनेता राहुल चोपड़ा हाईवेमैन ‘श्री नितिन गडकरी’ के रूप में, भारत के केंद्रीय मंत्री, देश के विकास के लिए एक प्रतिबद्ध, विद्वान और प्रभावी वक्ता हैं। ‘गडकरी’ 27 अक्टूबर से सभी सिनेमाघरों में।”
View this post on Instagram
Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिट है ये मामा-भांजा की जोड़ी, एक-दूसरे पर लुटाते हैं खूब प्यार
‘गडकरी’ की स्टारकास्ट
गडकरी फिल्म के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘गडकरी’ के कलाकारों के बारे में जानकारी दी गई है। अभिनेत्री ऐश्वर्या डोरले मोहर्रिर फिल्म ‘गडकरी’ में कंचन गडकरी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में वेदांत देशमुख श्रीपाद रिसालदार की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में अभिनी तृप्ति कालकर, पुष्पक भट्ट भी अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘गडकरी’ का निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का सह-निर्माता अनुराग भुसारी, मिहिर फेट हैं। अब फैंस को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। फिल्म के निर्माता अब जल्द ही ट्रेलर भी रिलीज करने वाले हैं।