Entertainment

Gadar 2 Week 2:दूसरे हफ्ते मे सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘गदर 2’, तीसरे वीकएंड पर सबकी नजर – Gadar 2 Box Office Collection Day 14 Earns More Than Pathaan In Second Week Dream Girl 2 Jawan Competition


रिलीज के दूसरे हफ्ते में जिस तरह से निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया है, उसे देखते हुए अब ये लगने लगा है कि ये फिल्म हिंदी में बनी देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में न सिर्फ इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से ज्यादा कारोबार किया है बल्कि दूसरे हफ्ते की कमाई में इसने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, आमिर खान की ही एक और फिल्म ‘पीके’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के 14वें दिन फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहली बार 10 करोड़ रुपये से नीचे आया है।



दूसरे हफ्ते में रिकॉर्ड कमाई

सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ का रिलीज के 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन शुरुआती रुझानों के अनुसार करीब 8.20 करोड़ रुपये रहा है। इसे मिलाकर फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 134.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये किसी हिंदी फिल्म की दूसरे हफ्ते में की गई सबसे अधिक कमाई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये कमाए थे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गदर 2’ की कुल नेट कमाई अब 418.90 करोड़ रुपये हो गई हैं। हालांकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो नई हिंदी फिल्में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और ‘अकेली’ रिलीज हो रही हैं, लेकिन फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई में तीसरे वीकएंड भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।


इन फिल्मों को धकेला पीछे

हिंदी में बनी फिल्मों में फिल्म ‘गदर 2’ की दूसरे हफ्ते में कमाई देश के सिनेमा इतिहास में हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा 115.96 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसके ठीक बाद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का नंबर है जिसने दूसरे हफ्ते में 108.97 करोड़ रुपये कमाए थे। इस सूची में तीसरा स्थान अब तक आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ का रहा है जिसने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 95.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Vijay Deverakonda: विजय ने साझा किया सामंथा के साथ काम करने का अनुभव, ‘खुशी’ के सेट से मिलीं प्यारी यादें


बाहुबली 2 वर्सेज पठान वर्सेज गदर 2

तेलुगू में मूल रूप से बनी फिल्म ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ उर्फ ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण ने हालांकि दूसरे हफ्ते में रिकॉर्ड 143.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन सिर्फ हिंदी में बनी फिल्मों में अब ‘गदर 2’ ही दूसरे हफ्ते की कमाई के हिसाब से पहले नंबर पर है। हिंदी में बनी फिल्मों में देश के सिनेमाई इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण व जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ के पास है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने हिंदी संस्करण से कुल 524.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ‘पठान’ तेलुगू औऱ तमिल में भी रिलीज हुई थी। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने 12.86 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण ने 5.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह इसकी कुल घरेलू कमाई 543.09 रुपये हो गई थी।

Cruise drug case: मुनमुन धमेचा की याचिका का एनसीबी ने किया विरोध, कहा- उनके खिलाफ है सबूत


दूसरे हफ्ते की कमाई में टॉप 10 फिल्में- 

 

फिल्म   दूसरे हफ्ते में कमाई (करोड़ रुपये में)
गदर 2   134.27
दंगल  115.96
द कश्मीर फाइल्स 108.97
पीके    95.78
संजू     92.67
पठान   91.50
द केरल स्टोरी  88.99
बजरंगी भाईजान 87.63
टाइगर जिंदा है 85.51
कबीर सिंह  78.78

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button