अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लांच पर सकीना के गेटअप में पहुंचकर सबको चौंका दिया। कहा जा रहा था कि शायद अमीषा इस कार्यक्रम में शामिल न हों लेकिन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अमीषा पटेल ने फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा को पिता समान बताया और कहा कि जिस तरह से बाप बेटी के बीच झगड़ा होता है, वैसे ही हम लोग भी झगड़ते रहते हैं। ये सच है कि मैं गुस्से में आकर अनिल को ट्विटर और व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देती हूं फिर तुरंत हमारे बीच सुलह भी हो जाती है।
Gadar 2 Trailer: बाप-बेटे की जोड़ी ने पाकिस्तान में मचाया गदर, ट्रेलर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज
फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर लांच पर अमीषा पटेल के न आने की जो वजह बताई जा रही थी इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही सिमरत कौर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो। कहा जा रहा था कि अमीषा पटेल ट्रेलर लांच में इसलिए नहीं आना चाह रही थी कि अगर सिमरत कौर से जुड़े सवाल किए जाएंगे, तो कंट्रोवर्सी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इसी बात को लेकर गुरुवार की दोपहर फिल्म बनाने वालों और अमीषा पटेल के बीच लंबी बातचीत भी हुई।
फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक दूसरे की तारीफ करते नजर आए। अनिल शर्मा ने कहा, ‘आज भी अमीषा उतनी ही खूबसूरत है, जितनी 22 साल पहले थी।’ अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा के बारे में कहा, ‘मुझे अनिल जी के काम पर बहुत भरोसा है। इतनी खूबसूरत कहानी न तो पहले कभी लिखी गई है और न ही कभी आगे लिखी जाएगी।’
अनिल शर्मा ने कहा कि जब सनी देओल को फिल्म ‘गदर 2’ की कहानी सुनाई तो उनकी आंखों से आंसू आ गए। तो अमीषा पटेल बोल पड़ी, ‘मैं भी अपने आंसुओं को रोक कर रखे हूं। अगर आंसू निकल गए तो मेरा मेकअप खराब हो जाएगा। आज मैं बहुत खुश हूं, जब ‘गदर’ की शूटिंग कर रही थी तो लोग कह रहे कि यह फिल्म गटर हो जाएगी। लेकिन जब ‘गदर’ रिलीज हुई तो फिल्म ने गदर मचा दिया। मुझे उम्मीद है कि ‘गदर 2’ भी उसी तरह से गदर मचाएगी।’
अभिनेता सनी देओल ने इस मौके पर बताया, ‘जब अनिल शर्मा ‘गदर 2’ बनाने का विचार लेकर मेरे पास आए तो मुझे लगा कि उस विषय को नहीं छेड़ना चाहिए क्योंकि कुछ फिल्में बन जाती हैं। लेकिन जब मैंने ‘गदर 2’ की कहानी सुनी तो मुझे लगा कि यह फिल्म बननी चाहिए। जब ‘गदर’ रिलीज हुई थी तो मुझे नहीं पता था कि दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन लोगों ने फिल्म को गदर बना दिया। उम्मीद करता हूं कि दर्शक ‘गदर 2′ को भी गदर बनाएंगे। हम तो अपना काम ईमानदारी से करते हैं, बाकी सब दर्शकों के हाथ में होता है।’
50 Years Of Abhimaan: शादी से पहले शूटिंग, शादी के बाद रिलीज, पोस्टर पर लिखे अमिया नाम का ये है असली मतलब