सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने 15 अगस्त के दिन हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक नया रिकॉर्ड लिख डाला है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन जो कमाई की है, उतनी कमाई तो अगर किसी हिंदी फिल्म ने अब तक अपनी रिलीज के पहले दिन भी की है तो वह ‘पठान’ ही है। 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व के दिन किसी भी हिंदी फिल्म ने सिनेमा के इतिहास में देश में आज तक इतनी कमाई नहीं की है।
मंगलवार का दिन फिल्म ‘गदर 2’ के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। सोमवार की रात फिल्म की सफलता का जश्न मनाने वाले सितारों के लिए अगला दिन एक और जश्न का सबब बन गया। फिल्म ने शुरुआती रुझानों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पांचवें दिन 15 अगस्त को धमाकेदार 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ‘पठान’ के हिंदी संस्करण की इतनी कमाई ओपनिंग डे पर हुई थी। इस कमाई के साथ ही फिल्म ‘गदर 2’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब करीब 228.58 करोड़ रुपये हो गया है।
Little Singham: छह साल का हुआ शानदार जानदार लिटिल सिंघम, जन्मदिन के मौके पर लेकर आया ये नए कारनामे
अगर सिर्फ 15 अगस्त को रिलीज हिंदी फिल्मों की बात करें तो ‘गदर 2’ की 15 अगस्त को हुई कमाई के तो कोई फिल्म ओपनिंग डे पर भी आसपास नहीं पहुंची। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। तब फिल्म की हालत ये थी कि इसे तमाम लोग हिट मानने को ही तैयार नहीं थे। फिल्म ‘शोले’ ने कमाई की रफ्तार दूसरे हफ्ते से पकड़ी और इसके बाद ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।
15 अगस्त को ही रिलीज हुई फिल्मों में ‘बाटला हाउस’ और ‘गोल्ड’ भी शामिल हैं। ‘बाटला हाउस’ की पहले दिन की कमाई 14 करोड़ रुपये और ‘गोल्ड’ की ओपनिंग 25.25 करोड़ रुपये रही। स्वतंत्रता दिवस या उसके आसपास हाल के बरसों में अक्षय कुमार की ही फिल्में रिलीज होती रही हैं। इस साल भी ‘गदर 2’ के साथ ‘ओएमजी 2’ रिलीज हुई। फिल्म की तारीफें खूब हो रही है और इसके चलते फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। 15 अगस्त के दिन फिल्म ने करीब 18.50 करोड़ का कारोबार किया है, ये कलेक्शन इसके रविवार के कलेक्शन से भी ज्यादा है। फिल्म अब तक कुल 73.67 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
Indian 2: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘इंडियन 2’ से कमल हासन का नया लुक जारी, फैंस ने बता दिया- ब्लॉकबस्टर