फिल्म ‘गदर’ में अगर मेयर अशरफ अली का गुस्सा तारा सिंह के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन में तार तार हो जाता है तो फिल्म ‘गदर 2’ में तारा सिंह के सामने पाकिस्तानी फौज के अफसर हामिद इकबाल का सारा इकबाल बिखर जाता है। हामिद इकबाल का ये किरदार निभाने वाले अभिनेता मनीष वाधवा के ससुर शशिकांत सूरी का निधन उस रात हुआ जिस रात मनीष उनसे मिलकर मुंबई में ‘गदर 2’ की पहली पार्टी के जश्न में शामिल होने पहुंचे। मनीष बताते हैं कि जब तक उन्होंने इस जश्न में अपने दामाद के पहुंच जाने की खबर नहीं पाई, वह अपने प्राण साधे रहे।
TV Actress: कम उम्र में ही मशहूर हो गई थीं ये टीवी एक्ट्रेस, आज कर रही हैं करोड़ों दिलों पर राज
शुक्रवार की रात फिल्म ‘गदर 2’ के जीते यानी कि उत्कर्ष शर्मा की तरफ से सक्सेस पार्टी नंबर दो का आयोजन किया गया। जहां उत्कर्ष शर्मा और फिल्म में मुस्कान का किरदार करने वाली नायिका सिमरत कौर खुशी से भांगड़ा करते नजर आए । फिल्म में मेजर जनरल हामिद इकबाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मनीष वाधवा भी खुशी से भांगडा करते तो दिखे लेकिन उनके हाव भाव से पता चला कि जैसे भीतर ही भीतर वह किसी चीज से परेशान हैं। पार्टी खत्म होने के बाद बाद एकांत में जब उनसे बात हुई तो अपने दुख को रोक नहीं पाए और अपने ससुर के निधन की खबर सुनाकर भावुक हो गए।
फिल्म ‘गदर 2’ की 200 करोड़ रुपये कमाने की सफलता का जश्न मुंबई में 14 अगस्त को हुआ, उसी रात अभिनेता मनीषा वाधवा के ससुर शशिकांत सूरी का निधन हो गया। इस फिल्म की सफलता का जश्न मना कर जैसे मनीष वाधवा अपनी पत्नी के साथ निकले तो उनकी बेटी वंशिका का फोन आया कि नाना जी नहीं रहे। अभिनेता मनीषा वाधवा ने बताया कि उनके ससुर पिछले 15 दिनों से बीमार थे और 15 दिन पहले जब उनको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया तभी यूं लगने लगा था कि अब वह बचेंगे नहीं।
अभिनेता मनीष वाधवा ने बताया, ‘मेरी सास का निधन कुछ साल पहले ही हो गया था। उसके बाद मैं अपने ससुर को अपने घर लेकर आ गया। मुझे ‘गदर 2’ में काम करने का मौका मिला तो सबसे ज्यादा खुश थे। 15 दिन पहले जब वह बीमार हुए तो उनको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। ‘गदर 2′ की सफलता वाले पार्टी के दिन मैं मेरठ गया हुआ था और शाम को मुंबई एयरपोर्ट से सीधा पार्टी में पहुंचा। मेरे पार्टी में पहुंचने से पहले वह मेरी पत्नी प्रियंका को बार- बार फोन करके पूछ रहे थे कि मैं पार्टी में पहुंचा कि नहीं। जब मैं पार्टी में पहुंच गया और प्रियंका ने ससुर जी को फोन पर बता दिया कि मैं पार्टी में पहुंच गया तो उनके मुंह से बस इतना निकला, अब ठीक है।’
पार्टी खत्म होने के बाद मनीष वाधवा अपनी पत्नी प्रियंका वाधवा के साथ एक और पार्टी में सायन जा रहे थे। तभी उनकी बेटी वंशिका का फोन आया कि नाना जी नहीं रहे। मनीषा वाधवा ने भावुक होकर कहा, ‘जाते- जाते मेरे ससुर बेटी को बोल गए कि अगर मैं पहले मर गया होता तो तुम लोग ‘गदर 2’ की सफलता की खुशी कैसे मनाते? इतना कहने के 15 मिनट के बाद उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने न सिर्फ ‘गदर 2’ के रिलीज होने का इंतजार किया, बल्कि ‘गदर 2′ की सक्सेस पार्टी तक अपने प्राण रोक कर रखे।’
Katrina Kaif: कटरीना कैफ ने ‘मेड इन हेवन 2’ को बताया मस्ट वॉच, अभिनेत्री ने की शोभिता और अर्जुन की जमकर तारीफ