Gadar 2:नहीं थम रही अमीषा पटेल-अनिल शर्मा के बीच जुबानी जंग, अब अभिनेत्री ने किया यह बड़ा दावा – Gadar 2 Actress Ameesha Patel Reacts To Anil Sharma Statement Know What She Said About Director
अनिल शर्मा, अमीषा पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गदर 2 की सफलता के बाद, सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने एक मीडिया पोर्टल से कहा कि अगर कहानी में उनके किरदार को महत्व नहीं मिला तो वह गदर 3 को अस्वीकार कर सकती हैं। इसके बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने गदर 3 को अस्वीकार करने के उनके दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, और कहा कि उनके कहने या सोचने से क्या होता है? मुझे खुशी है कि वह गदर से इतनी जुड़ी हुई हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। वो अच्छा या बुरा जो भी बोले, उनका मन है।” अनिल ने यह भी संकेत दिया कि अमीषा ने प्रोडक्शन के दौरान भी उन्हें कई बातें बताई , लेकिन वह उनका सम्मान करते हैं।