Gadar 2:’गदर 2′ को ऑस्कर भेजने की तैयारी जारी, निर्देशक अनिल शर्मा ने बड़े दावे के साथ इंडस्ट्री की खोली पोल – Gadar 2 Anil Sharma Directorial And Sunny Deol Starrer Film Planning To Send To The Oscars
गदर 2-अनिल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, इसकी सफलता पर स्टारकास्ट समेत निर्देशक तक को अपनी खुशी जाहिर करते देखा जा चुका है। इसी कड़ी में फिल्ममेकर ने ‘गदर 2’ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। निर्माता, सनी देओल स्टारर इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की योजना बना रहे हैं।
‘गदर 2’ की सफलता से गदगद अनिल शर्मा
‘गदर 2’ की अपार सफलता से इसके निर्देशक अनिल शर्मा बेहद खुश हैं। अनिल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह और उनकी टीम ऑस्कर के लिए आवेदन प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। निर्देशक ने साझा किया, ‘लोग मुझे फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं।’
ऑस्कर जाएगी ‘गदर 2’?
इंटरव्यू में अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या ‘गदर 2’ ऑस्कर में जाएगी, इस पर निर्देशक ने कहा, ‘गदर: एक प्रेम कथा (2001) नहीं गई, इसलिए मुझे नहीं पता कि गदर 2 कैसे जाएगी, लेकिन हम इस पर कायम हैं। गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है। गदर भी इसका हकदार था। गदर 1947 के विभाजन पर आधारित थी, और हमने इसकी कहानी बहुत अलग तरीके से बताई है। यह एक नई और मौलिक कहानी थी और गदर 2 भी एक नई और मौलिक कहानी है।’
Aashiqui 3: ‘आशिकी 3’ की हसीना हुईं फाइनल! कार्तिक आर्यन संग रोमांस फरमाएंगी यह कन्नड़ एक्ट्रेस
अनिल शर्मा ने पुरस्कार समारोह की खोली पोल
अनिल शर्मा ने यह भी साझा किया कि वह अपनी फिल्मों के लिए उचित प्रशंसा नहीं मिलने पर वर्षों से परेशान हैं। निर्देशक के शब्दों में, ‘ऐसा लगता है जैसे मैंने बिल्कुल भी काम नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि पुरस्कार पैनल पर कौन बैठा है, जो हमें कोई पुरस्कार नहीं देता। हमने गदर 2 से लोगों के दिलों को छू लिया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी पुरस्कार चाहते हैं। लेकिन मैं इसकी उम्मीद नहीं करता क्योंकि मैं जानता हूं कि मुझे यह नहीं मिलेगा। मैंने सुना है कि इन चीजों में बहुत सारी लॉबिंग और पीआर शामिल है, और मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। मैंने कभी भी पुरस्कारों की पैरवी नहीं की है।’