Entertainment

Gadar 2:’गदर 2′ के ब्लॉकबस्टर होने पर खुलकर बोले सनी देओल, ‘तारा सिंह’ को बताया इंडियन मार्वल हीरो – Gadar 2 Actor Sunny Deol Talks About Film Blockbuster Success Said Tara Singh Become An Indian Marvel Hero


बॉलीवुड स्टार सनी देओल की ‘गदर 2’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जबर्दस्त कलेक्शन के बाद फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है। आने वाले समय में यह फिल्म कई और रिकॉर्ड अपने नाम करने की राह पर नजर आ रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ 2001 की जबरदस्त हिट ‘गदर’ का सीक्वल है, जो 1947-54 की अवधि में भारत और पाकिस्तान में विभाजन के बाद के समय के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। वहीं, ‘गदर 2’ 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी के बेटे का रोल निभाया है।

 



11 अगस्त को रिलीज हुई जी स्टूडियोज की इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 57.3 मिलियन डॉलर की कमाई की है और तेज रफ्तार से अभी भी लगातार आगे बढ़ रही है। यह फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जेलर’ के बाद साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों के देखते हुए माना जा रहा है कि यह जल्द ही रजनीकांत की फिल्म को पीछे छोड़ देगी।


गदर 2 के बारे में बात करते हुए सनी ने वैरायटी से कहा, “हम लोगों के लिए फिल्में बनाते हैं और यहीं हमें लोगों से जुड़ने की जरूरत है। इस फिल्म के जरिए हम एक दूसरे से जुड़ गए हैं, यही खूबसूरती है। उन्होंने आगे कहा, “आखिरी बार मैंने इस तरह का जश्न तब देखा था जब गदर रिलीज हुई थी। लोग इसका आनंद ले रहे थे और जश्न मना रहे थे। उसके बाद ये सब अब देखने को मिल रहा है। मैं दुनिया के शीर्ष पर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।”


उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन था कि जिन लोगों ने वह फिल्म (गदर) देखी है, उन्हें यह फिल्म पसंद आएगी। या तो वे इसे पसंद करेंगे या वे इससे रिजेक्ट कर देंगे यह बीच में कहीं नहीं होगा।” अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, “अब, यह एक भारतीय मार्वल हीरो बन गया है। तारा सिंह एक ऐसा चरित्र बन गया है जिसे भगवान का समर्थन प्राप्त है।”


सनी ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्म के प्रदर्शन पर कहा, ”मैं मूल रूप से सिल्वर स्क्रीन, डिजिटल और सभी प्रारूपों में विश्वास रखता हूं, लेकिन उन्हें एक-दूसरे के साथ मिलकर चलना होगा।” कुछ ऐसे प्रोजेक्ट होते हैं जिन्हें आप केवल सिल्वर स्क्रीन के लिए ही कर सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपयुक्त हैं।” इस बातचीत में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी काम करने की इच्छा जताई। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button