Entertainment

Gadar 2:’गदर 2′ के बाद क्या है सनी देओल का प्लान? एक्टर ने खुद किया खुलासा – Sunny Deol Reveals His Plans Post Gadar 2 Success Says I Want To Do Cinema That Lights Up The Screen

Sunny Deol reveals his plans post Gadar 2 success says I want to do cinema that lights up the screen

‘गदर 2’ में सनी देओल
– फोटो : social media

विस्तार


अभिनेता सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जबर्दस्त हल्ला है। इस फिल्म को ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की तरह ही दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मगर, इस बीच एक्टर के फैंस यह जानने के लिए भी उत्साहित हैं कि उनकी आगे की क्या योजनाए हैं। इस बारे में हाल ही में खुद सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है।

बताई फ्यूचर प्लानिंग

हाल ही में सनी देओल ने एएनआई से कहा, ‘मैंने अभी कुछ भी प्लानिंग नहीं की है कि आगे मैं क्या करने वाला हूं। दरअसल, अभी मैं ‘गदर 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहा हूं। मैं अगला कदम काफी सोच-समझकर रखना चाहता हूं। एक बार में सिर्फ ही की कदम चलना ठीक है। इसके अलावा तारा सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें किस तरह के सिनेमा में दिलचस्पी है।

Kareena Kapoor: ‘अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है’,आलिया भट्ट संग काम करने की अफवाहों पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी

दर्शकों की पसंद को दी तवज्जो

सनी देओल ने कहा, ‘मैं इस तरह का सिनेमा ही करना चाहता हूं, जो मैंने अभी देखा है। लोग भी ऐसा ही सिनेमा पसंद करते हैं। वे ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं, जिनमें सभी मूल्य हों। लेकिन, लंबे समय से इस तरह का सिनेमा नहीं बन रहा है। इसलिए, मैं ऐसे कुछ सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहता हूं, जो सिल्वर स्क्रीन पर पेश किए जा सकें। बता दें कि ‘गदर 2’ को लेकर दीवानगी यह है कि अभी तक शो हाउसफुल चल रहे हैं।

Graduate Kapoor: शम्मी कपूर के बेटे ने 67 साल की उम्र में किया स्नातक, अब इग्नू से एमए करने की तैयारी में

धुआंधाड़ कमाई जारी

‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन अब तक 388.6 करोड़ हो चुका है। वहीं शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 506.6 करोड़ का कारोबार किया है। सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम रोल में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से चल रहा है।

Gadar 2: ये हैं सनी देओल की ‘गदर 2’ से पहले की दर्जन भर हिट फिल्में, सबकी कमाई मिलाकर भी 300 करोड़ नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button