Entertainment

Gadar 2:‘गदर 2’ के आठवें दिन की कमाई के आए आंकड़े, 300 करोड़ से इतना आगे निकला तारा सिंह का हथौड़ा – Gadar 2 Box Office Collection Day 8 Set To Cross 300 Cr At Box Office Inches Closer To Movie Pathaan


बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के आतवें दिन 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए पूरे देश में अपनी जबर्दस्त कामयाबी का परचम लहरा दिया है। फिल्म हिंदी के अलावा दूसरी किसी भारतीय भाषा में रिलीज नहीं हुई है, इसके बावजूद फिल्म का ये कारोबार उन फिल्म निर्माताओं के लिए एक सबक है जो इन दिनों हर फिल्म को चार से लेकर 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की अफरातफरी में हैं। फिल्म ने शुक्रवार की रात तक आए आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 304 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।



देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा भी फिल्म ‘गदर 2’ अगले कुछ हफ्तों में छू सकती है। सिर्फ आठ दिन में 300 करोड़ रुपये कमाना भी इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सबसे कम दिनों में ये कारनामा करने वाली ‘गदर 2’ दूसरी फिल्म है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने ये आंकड़ा रिलीज के छह दिनों में पार कर लिया था।


निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ के आठ दिन में 300 करोड़ रुपये से अधिक कमाने और उससे पहले इसी साल फिल्म ‘पठान’ के सिर्फ छह दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेने को हिंदी सिनेमा के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों मे ‘गदर 2’ 13वीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी आठवें दिन शुरुआती रुझान के मुताबिक 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Guns & Gulaabs Review: राज और डीके पहुंचे अफीम के खेतों में, चार कलंदरों की चुस्कियां लेती मनोहर कहानियां




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button