Entertainment
Gadar 2:’गदर 2′ की सफलता पर अनिल शर्मा ने की खुलकर बात, बोले- मास एंटरटेनर बनाना आसान काम नहीं – Anil Sharma Talks About Gadar 2 Said Not Easy To Make Mass Entertainer
अनिल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘गदर 2’ इन दिनों बड़े पर्दे पर छाई हुई है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में पीटीआई से इस फिल्म पर खुलकर बात की। उनके मुताबिक वास्तविकता और कल्पना के मिश्रण से एक मास एंटरटेनर फिल्म बनाना कठिन काम है। बता दें कि यह फिल्म उनकी 2001 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। इसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के रूप में नजर आए हैं। वहीं, अमीषा पटेल ने सकीना और उत्कर्ष शर्मा ने उनके बेटे चरणजीत सिंह का रोल निभाया है।