Entertainment
Gadar 2:अनुपम खेर ने थिएटर में देखी ‘गदर 2’, फिल्म की टीम की तारीफ में सोशल मीडिया पर लिखा लंबा नोट – Anupam Kher Watched Gadar 2 On Single Screen Praised Sunny Deol Utkarsh Sharma Manish Wadhwa Anil Sharma
अनुपम खेर, गदर 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘गदर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। दर्शकों के साथ सेलेब्स को भी यह फिल्म पसंद आ रही है। अब तक कई सितारे इस फिल्म की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में अनुपम खेर का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में अभिनेता गेयटी गैलेक्सी में फिल्म का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म की टीम की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट लिखा।