Top News

G20:जापान ने कहा- यूक्रेन में युद्ध पर पहले जैसा रहेगा G-7 का रुख; भारत की जी-20 अध्यक्षता पर कहीं ये बातें – G7’s Position On War In Ukraine Will Remain Same: Japan

G7's position on war in Ukraine will remain same: Japan

Yukiko Okano
– फोटो : Social Media

विस्तार


जापान ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध पर जी-7 देशों का रुख वही रहेगा और यह जी-20 की भारतीय अध्यक्षता पर निर्भर करता है कि वह समूह के आगामी शिखर सम्मेलन में अपनाए जाने वाले नेताओं के घोषणापत्र के मसौदे पर आम सहमति बनाए। 

भारत के सामने पश्चिमी देशों और रूस-चीन के बीच तीखे मतभेदों के मद्देनजर इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कठिन चुनौती है। जापान के विदेश मंत्रालय में उप प्रेस सचिव युकिको ओकानो ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के बीच गुरुवार शाम को हुई बातचीत में यूक्रेन संकट का मुद्दा उठा। हयाशी के साथ भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए ओकानो ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यूक्रेन पर जी-7 का रुख नहीं बदलेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा रुख जी-7 देशों जैसा ही रहेगा, चाहे हम किसी भी मंच पर यूक्रेन के संबंध में अपनी चिंताओं और अपनी आपत्तियों को उठाएं।’ ओकानो ने कहा, ‘जब संयुक्त विज्ञप्ति की बात आती है, तो यह वास्तव में अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि आम सहमति पर कैसे पहुंचा जाए। इसलिए मैं आगे के रास्ते पर टिप्पणी नहीं करना पसंद करूंगा। यह भारतीय अध्यक्षता के हाथों में है।’






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button