Top News

G20:अगले छह महीनों में Us से 150 भारतीय कलाकृतियां वापस लाई जाएंगी; लंबानी समुदाय की नजर गिनीज रिकॉर्ड पर – G20: Govt To Bring Back 150 Indian Artefacts From Us In Next Six Months Says Culture Ministry

G20: Govt to bring back 150 Indian artefacts from US in next six months says Culture Ministry

संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सरकार अगले छह महीनों में अमेरिका से लगभग 150 भारतीय कलाकृतियां वापस लाएगी। जी-20 की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत संस्कृति कार्य समूह की तीसरी बैठक से पहले प्रेस संबोधित करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि भारत ने सभी देशों से 1970 की संधि पर व्यापक रूप से चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ‘हम एक व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन सभी जी-20 देशों को कम से कम इस संधि का हिस्सा बनाया जा सके और निश्चित रूप से, भारत को इस प्रक्रिया से बड़ा लाभ होगा।’ सांस्कृतिक संपत्ति के अवैध आयात, निर्यात और स्वामित्व के हस्तांतरण को रोकने के संबंध में 1970 की संधि के तहत सभी पक्षों से सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी को रोकने का आग्रह किया जाता है।

मोहन ने कहा कि द्विपक्षीय तौर पर भी भारत अमेरिका जैसे देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यदि आपने हाल में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा का संयुक्त बयान देखा है, तो इसमें भारत और अमेरिका के बीच एक सांस्कृतिक संपत्ति समझौते का उल्लेख किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अगले तीन से छह महीनों में अमेरिका से लगभग 150 ऐसी कलाकृतियां मिलने की उम्मीद है।’






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button