G. P. Sippy:फिल्म मेकर नहीं वकील बनना चाहते थे जी पी सिप्पी, ऐसे हुई सिनेमाई करियर की शुरुआत – Gp Sippy Birth Anniversary Know Unknow Fact About Sholay Producer Career And Personal Life Here
जी पी सिप्पी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हिंदी सिनेमा के फिल्म निर्माता जी पी सिप्पी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। वह केवल निर्माता ही नहीं, बल्कि एक अच्छे निर्देशक भी थे। जी पी सिप्पी का पूरा नाम गोपालदास प्रेमचंद सिप्पी था। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि जी पी फिल्म सोबिज की दुनिया में नहीं बल्कि वकालत के पेशे में जाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय दो दोस्तों ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में वकील बनने के इरादे से मुंबई में कदम रखा था।