Entertainment
Fukrey 3:’यह एक अनोखा अनुभव रहा है’, फुकरे 3 में पति अली के बगैर काम करने पर बोलीं ऋचा चड्ढा – Fukrey 3 Richa Chadha Opens Up About Missing Co Star And Husband Ali Fazal On The Sets
ऋचा चड्ढा और अली फजल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी ‘फुकरे 3’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें फुकरे गैंग को मजेदार अंदाज में देखकर दर्शक उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में अली फजल की अनुपस्थिति ने दर्शकों को थोड़ा निराश कर दिया है। अब ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।