इंसान अपनी जिंदगी में काफी रिश्ते निभाता है। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक उसकी जिंदगी में कई तरह के रिश्ते आते हैं। इनमें सबसे खास रिश्ता जो होता है वो दोस्ती का रिश्ता है। दोस्ती के रिश्ते में दो इंसान एक दूसरे को समझते हैं। दोस्ती किसी से भी हो सकती है, इसमें अमीर, गरीब, उम्र, जाति कोई मायने नहीं रखते। दोस्ती वह अनमोल रिश्ता है जो हमारी खुशियों से लेकर संघर्षों तक में साथ रहता है। 6 अगस्त यानी आज फ्रेंडशिप डे है, यह दिन मित्रता को समर्पित है। इस खास मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दोस्ती के महत्व को समझाया। इन फिल्मों को देखकर आपको अपने फ्रेंड की याद जरूर आएगी।
थ्री इडियट्स
साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स सुपरहिट फिल्म थी जो तीन दोस्तों की अलग-अलग कहानियों पर आधारित थी। फिल्म में बहुत सारी सीख भी देखने को मिलती है और दोस्तों के हर तरह के एंगल फिल्माए गए हैं। फिल्म में अभिनेता आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी इन तीनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था।
छिछोरे
नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे में दोस्तों की कितनी कैटेगरी होती है वो दिखाया गया है और हर कैटेगरी का जीवन में खास महत्व होता है यह भी देखने को मिला। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा मुख्य किरदार में थे।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जोया अख्तर के निर्देशन में बनी बेहतरीन फिल्म है। फिल्म में कुछ दोस्त होते हैं जो कई सालों के बाद एक टूर पर मिलते हैं और उसके बाद उनकी मस्ती शुरू होती है। बीच में कई पड़ाव आते हैं जो आपको इमोशनल भी कर सकते हैं। रितिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी जीना सिखाती है।
रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती दोस्ती पर आधारित सबसे खास फिल्मों में एक है। आमिर खान, कुनाल कपूर, सिद्धार्थ, सोहा अली खान, सरमन जोशी और आर माधवन स्टारर इस फिल्म में दिखाया गया है कि अगर दोस्ती एक बार कर ली तो उसे आखरी सांस तक निभाने का हौसला कैसे आता है। फिल्म देखकर आप एक बार जरूर इमोशनल हो जाएंगे।