French Open:36 साल के जोकोविच 23वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, फाइनल में 24 वर्षीय रुड से मुकाबला – French Open: 36-year-old Djokovic One Win Away From 23rd Grand Slam, 24-year-old Rudd To Face Final
जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार को 24 साल के कैस्पर रुड के खिलाफ फ्रेंच ओपन में पुरुष एकल के फाइनल में भिड़ेंगे तो उनकी कोशिश 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की रहेगी। 36 साल के जोकोविच अगर यह खिताब जीत लेते हैं तो सर्वाधिक एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लेंगे और इस मामले में स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) को पीछे छोड़ देंगे।
जोकोविच के लिए यह राह आसान नहीं होगी और उन्हें रुड की कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रुड फाइनल में अपनी हार के खराब रिकॉर्ड को सही करना चाहेंगे। वह इस टूर्नामेंट में पिछले साल फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वह पिछले यूएस ओपन के फाइनल में भी हार गए थे। उन्होंने सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-4, 6-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
नोवाक जोकोविच का प्रदर्शन फ्रेंच ओपन में बाकी ग्रैंड स्लैम की तुलना में उतना बेहतर नहीं रहा है। वह अब तक दो बार ही यह खिताब जीत पाए हैं। आखिरी बार 2021 में वह फ्रेंच ओपन जीते थे। हालांकि, कैस्पर रुड के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच चार मैच हुए हैं और हर बार जोकोविच ने जीत हासिल की है।
मुझे उम्मीद है कि फ्रेंच ओपन की विजेता ट्रॉफी मेरे हाथों में होगी- कैस्पर रुड
मैं एक और ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं- नोवाक जोकोविच
जोकोविच का फाइनल तक का सफर
- पहले दौर में कोवासेविक को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया।
- दूसरे दौर में फुकसोविक्स को 7-6, 6-0, 6-3 से मात दी।
- तीसरे दौर में फोकिना को 7-6, 7-6, 6-2 से पराजित किया।
- चौथे दौर में वरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
- क्वार्टर फाइनल में खचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से परास्त किया
- सेमीफाइनल में अल्कारेज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया
रुड का फाइनल तक का सफर
- पहले दौर में यमेर को 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।
- दूसरे दौर में जेपिएरी को 6-3, 6-2, 4-6, 7-5 से मात दी।
- तीसरे दौर में झांग को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से पराजित किया।
- चौथे दौर में जैरी को 7-6, 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।
- क्वार्टर फाइनल में रुने को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से परास्त किया।
- सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।