French Open:विश्व नंबर-1 इगा स्वियातेक तीसरी बार फ्रेंच ओपन जीतीं, गैरवरीय कैरोलिना मुचोवा का सपना टूटा – French Open Womens Final 2023 Iga Swiatek Beats Karolina Muchova To Win French Open For The Third Time
फाइनल के दौरान इगा स्वियातेक
– फोटो : French Open/Twitter
विस्तार
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने तीसरी बार इस ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किया है। स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हराया। स्वियातेक ने फाइनल में 6-2, 5-7, 6-4 से जीतीं।
स्वितयातेक ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और नंबर-1 खिलाड़ी की तरह खेली। उन्होंने पहले सेट को आसानी से 6-2 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में मुचोवा ने वापसी की और बता दिया कि वह क्यों फाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने गैरवरीय होने के बावजूद नंबर-1 खिलाड़ी के सामने हार नहीं मानी और दूसरे सेट को 7-5 से जीत लिया। इसके बाद मुकाबला निर्णायक सेट में पहुंचा। इसमें भी एक समय मुचोवा ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन वह फाइनल के दबाव को नहीं झेल पाई। स्वियातेक ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए सेट को 6-4 से जीता लिया।