French Open:जोकोविच 7वीं बार फाइनल में, 23वें ग्रैंड स्लैम से एक कदम दूर; चोट के बावजूद अंत तक लड़े अल्कारेज – Novak Djokovic Defeated Carlos Alcaraz In Semi-finals Reached Final Of The French Open For The Seventh Time
कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकोविच (लाल टीशर्ट में)
– फोटो : French Open/Twitter
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने शुक्रवार (नौ जून) को स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को हराया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अल्कारेज मैच में चोटिल होने के कारण मैच में पूरी ताकत से नहीं लड़ पाए। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और जोकोविच के सामने अंत तक टिके रहे। दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी जोकोविच ने इस मैच को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से अपने नाम किया।
नोवाक जोकोविच सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। वह दो (2016, 2021) बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं। संयोग से दोनों बार उनके सामने स्पेन के राफेल नडाल नहीं थे। नडाल फ्रेंच ओपन के बादशाह हैं। उन्होंने 14 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। जोकोविच को तीन बार फाइनल में नडाल ने (2012, 2014 और 2020) हराया है और एक बार स्टेन वावरिंका (2015) ने शिकस्त दी है।