French Open:जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी, नडाल को पीछे छोड़ा; कैस्पर रूड का सपना टूटा – French Open 2023 Mens Final Novak Djokovic Vs Casper Ruud Score Updates Match Result
नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रूड से हो रहा है। जोकोविच ने मैच में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और वह फाइनल जीतने से एक सेट दूर है। जोकोविच ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 (7-1) जीता। वहीं, दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया है। अब वह अगर तीसरे सेट को जीत लेते हैं तो खिताब अपने नाम कर लेंगे।
पहले सेट में हुई कड़ी टक्कर
रूड के बीच मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पहला सेट 81 मिनट तक चला। जोकोविच ने इसे टाईब्रेकर में 7-6 (7-1) से जीता। कैस्पर रूड एक समय 3-0 से आगे थे, लेकिन 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और विश्व नंबर-4 खिलाड़ी को पहले सेट में हराया।
दूसरे सेट में रूड नहीं दिखा पाए कमाल
जोकोविच और रूड के बीच दूसरा सेट काफी आसान हुआ। इसमें कैस्पर रूड कुछ भी कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें आसानी से जोकोविच ने 6-3 से हरा दिया। ऐसा लग रहा था कि जोकोविच सेट को समाप्त करने की जल्दबाजी में हैं। उन्होंने रूड को बुरी तरह दूसरे सेट में परास्त किया।
रिकॉर्ड पर जोकोविच की नजर
जोकोविच इस मैच को जीतकर 23वीं बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन जाएंगे। 36 साल के जोकोविच अगर यह खिताब जीत लेते हैं तो सर्वाधिक एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लेंगे और इस मामले में स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) को पीछे छोड़ देंगे।
मैच देखने पहुंचे फुटबॉल के दिग्गज
जोकोविच और रूड के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फुटबॉल के दिग्गज भी पहुंचे। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे स्टेडियम में नजर आए। वहीं, स्वीडन के दिग्गज फुटबॉल ज्लातन इब्राहिमोविच भी मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं। दोनों खिलाड़ी क्लब स्तर पर फ्रांस में पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल चुके हैं। एम्बाप्पे और इब्राहिमोविच ने एक-दूसरे हाथ मिलाया। इब्राहिमोविच ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लिया है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा फ्रांस के ओलिवर जिरूड भी नजर आए।
✨ @KMbappe 🤝 @Ibra_official ✨#RolandGarros pic.twitter.com/utznU5I3rs
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 11, 2023
जोकोविच का फाइनल तक का सफर
- पहले दौर में कोवासेविक को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया।
- दूसरे दौर में फुकसोविक्स को 7-6, 6-0, 6-3 से मात दी।
- तीसरे दौर में फोकिना को 7-6, 7-6, 6-2 से पराजित किया।
- चौथे दौर में वरिलास को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
- क्वार्टर फाइनल में खचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से परास्त किया
- सेमीफाइनल में अल्कारेज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया
रुड का फाइनल तक का सफर
- पहले दौर में यमेर को 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।
- दूसरे दौर में जेपिएरी को 6-3, 6-2, 4-6, 7-5 से मात दी।
- तीसरे दौर में झांग को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से पराजित किया।
- चौथे दौर में जैरी को 7-6, 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।
- क्वार्टर फाइनल में रुने को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से परास्त किया।
- सेमीफाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।