French Open:गैरवरीय मुचोवा पहली बार सेमीफाइनल में, बेलारूस की सबालेंका ने यूक्रेन की स्वितोलिना को किया बाहर – French Open Unseeded Muchova In The Semi-finals For The First Time Belarus Sabalenka Ousted Ukraine Svitolina
आर्यना सबालेंका
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन महिला टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गैरवरीय खिलाड़ी पहली बार यहां रोलां गैरो में अंतिम चार खिलाड़ियों में प्रवेश करने में सफल रही हैं। कुल मिलाकर वह दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उन्होंने यह प्रदर्शन किया था।
इस बीच दूसरी वरीयता की बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने दुनिया की पूर्व नंबर तीन यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन पांच प्रयासों में कभी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थी। इस साल उन्होंने पांच मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है।
सेमीफाइनल में सबालेंका की टक्कर मुचोवा से होगी। मुचोवा ने गत उप विजेता अनास्ताशिया पेविलयूचेनकोवा को 7-5, 6-2 से पराजित किया। पेविलयूचेनकोवा का पिछला मुकाबला तीन घंटे तक चला था और इस मैच में उन पर थकावट हावी दिख रही थी। पहले सेट में उन्होंने टक्कर दी थी लेकिन दूसरे सेट में आसानी से अंक गंवा दिए।
दूसरे सेट में वह शुरुआत में 1-4 से पिछड़ गईं जब उनके बैकहैंड शॉट पर गेंद लाइन से बाहर जाकर गिरी। पेविलयूचेनकोवा पिछले साल घुटने की चोट से परेशान रही थी। उनकी विश्व रैंकिंग 333 तक पहुंच गई थी। वह ओपन युगल (1968 से) में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निम्न रैंकिंग की खिलाड़ी बनी थी। मुचोवा को भी चोट के कारण 2021 के यूस ओपन के बाद छह महीने कोर्ट से दूर रहना पड़ा था।