Top News

France:हिंसा की पांचवी रात सैकड़ों गिरफ्तार, मृतक की दादी ने कहा- मैं थक गई हूं, प्लीज दंगे न करें – France Protests: Nearly 100 Arrested On Fifth Night Of Unrest

France protests: Nearly 100 arrested on fifth night of unrest

फ्रांस हिंसा

विस्तार


फ्रांस में 17 साल के किशोर को गोली मारे जाने की घटना के पांचवीं रात भी देशभर में हिंसा जारी रही। बीती रात हुए दंगे के मामले में पुलिस ने कम से कम देश भर से 78 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 20 को पेरिस में हिरासत में लिया गया।

बता दें कि फ्रांस में 17 साल के किशोर नाइल को इस हफ्ते की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी। इससे नाहेल की मौत हो गई थी। इसके बाद फ्रांस में दंगे शुरू हो गए। वहीं नाहेल की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है। किशोर के अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिनमें ज्यादातर अरबवासी या अश्वेत थे। 

फ्रांस की सरकार ने हालात पर नियंत्रण के लिए 45 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। पिछली पांच रातों के दौरान हुए दंगों के बाद रविवार को हालात नियंत्रण में देखे गए। 





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button