Sports

Football League:पीएसजी को लिली ने बराबरी पर रोका, विलारियल को हराकर रियल तालिका में शीर्ष पर – Football League: Psg Held To A Draw By Lille, Real Top The Table After Defeating Villarreal

Football League: PSG held to a draw by Lille, Real top the table after defeating Villarreal

पीएसजी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) मैच में लिली के खिलाफ रविवार को ज्यादातर समय तक बढ़त बनाने के बावजूद 1-1 की बराबरी से संतुष्ट होना पड़ा। किलियन एम्बाप्पे ने मैच के 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को बढ़त दिला दी थी। कनाडा के स्ट्राइकर जोनाथन डेविड ने मैच के आखिरी क्षणों (90+4 मिनट) में गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। 

इस ड्रॉ के बाद टीम 16 मैचों में 37 अंक के साथ तालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। इस सत्र में प्रभावी प्रदर्शन करने वाली ब्रेस्ट की टीम नैनटेस को 2-0 से हराने के बाद तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। पिछले पांच मैचों में चार जीत करने के बाद इस टीम ने लिली को गोल अंतर के आधार पर छठे स्थान पर धकेल दिया। अन्य मैचों में मार्सिले ने कोच गेनारो गट्टूसो के नेतृत्व में अपना सुधार जारी रखते हुए घरेलू मैदान पर क्लेरमोंट को 2-1 से हराकर लगातार लीग में लगातार चौथी जीत हासिल की।

विलारियल को हराकर रियल तालिका में शीर्ष पर

जूड बेलिंगहैम, रोड्रिगो, ब्राहिम डियाज और लुका मोदरिच के गोल के बूते रियल मैड्रिड विलारियाल को 4-1 से शिकस्त देकर लालीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। इस मुकाबले के दौरान डिफेंडर डेविड अलबा के घुटने में गंभीर चोट लगने से हालांकि रियल मैड्रिड को झटका भी लगा। टीम ने मैच के बाद बताया कि अलबा को चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी। विलारियल के लिए मैच का इकलौता गोल जोस लुइस मोरालेस ने किया।

बेयरन की जीत में हैरी के दो गोल

पिछले तीन मैचों से गोल नहीं कर पाए हैरी केन ने जर्मन लीग बुंदेसलीगा में बेयरन म्यूनिख के लिए स्टुटगार्ट के खिलाफ 3-0 की जीत में दो गोल किए। पिछले हफ्ते बेयरन को लीवरकुसेन के हाथों 1-5 से हार मिली थी। उसके बाद लीवरकुसेन की फ्रेंकफर्ट पर 3-0 की जीत से बेयरन म्यूनिख दबाव में थी। अब टीम लीवरकुसेन से चार अंक पीछे है। इस बार अभी तक लीवरकुसेन ही एकमात्र टीम है जिसने पराजय नहीं झेली है। हालांकि उसके कई खिलाड़ी जोशुआ, लियोन और गोलकीपर उलरिच फ्लू के कारण अनुपस्थित चल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button