Football:हैंसी फ्लिक को जर्मनी ने मैनेजर पद से हटाया, जापान के खिलाफ मिली हार के बाद लिया गया फैसला – Hansi Flick Sacked By Germany After The Defeat Against Japan
हैंसी फ्लिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हैंसी फ्लिक को जर्मनी के मैनेजर/कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वोल्फ्सबर्ग में शनिवार को जापान के खिलाफ जर्मनी को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। हैंसी फ्लिक के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। 1926 में मैनेजर पद के अस्तित्व में आने के बाद से वह बर्खास्त होने वाले जर्मनी के पहले मैनेजर बन गए हैं। जर्मनी ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार गंवाए हैं। अगस्त 2021 में जोकिम लो की जगह लेने वाले फ्लिक की कोचिंग में जर्मनी की टीम 25 मैचों में सिर्फ 12 जीत ही हासिल कर सकी।
रूडी वोलेर को फ्रांस के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दोस्ताना मैच के लिए अस्थायी मैनेजर बनाया गया है। जर्मनी के पूर्व स्ट्राइकर 63 वर्षीय वोलेर को फरवरी में जर्मन राष्ट्रीय टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। हेंस वुल्फ और सैंड्रो वैगनर कार्यकारी सहायक कोच होंगे।
जर्मनी अगले साल पुरुषों की यूरोपीय चैम्पियनशिप की मेजबानी करने वाला है, लेकिन उसकी टीम पूरी तरह बिखरी हुई है। जर्मन एफए के अध्यक्ष बर्नड न्युएंडोर्फ ने कहा, “समिति इस बात पर सहमत हुई कि हाल के निराशाजनक परिणामों के बाद जर्मन राष्ट्रीय टीम को नए प्रोत्साहन की जरूरत है। यूरोपीय चैम्पियनशिप से पहले टीम को आत्मविश्वास की आवश्यकता है।”
जापान ने दोस्ताना मुकाबले में जर्मनी को 4-1 से शिकस्त दी। जर्मनी को घरेलू समर्थकों का पूरा समर्थन मिल रहा था, लेकिन इसके बावजूद टीम को मेहमान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी की टीम मैच में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई। उसके स्ट्राइकरों ने निराश किया तो डिफेंडरों अपने किले की अच्छे से रक्षा नहीं कर पाए। जापान की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रणनीति के साथ मैच खेलकर जीत दर्ज की। जापान के लिए जुंया इतो (11वां मिनट), अयासे उएदा (22वां मिनट), तकुमा असानो (90वां मिनट) और तनाका (90+2वां मिनट) ने गोल दागे। वहीं, जर्मनी के लिए एकमात्र गोल लेरॉय साने ने 19वें मिनट में किया।