Football:हाना इंग्लिश पुरुष फुटबॉल क्लब की पहली महिला कोच बनीं, जानें पूरा मामला – Football: Hana Became The First Female Coach Of English Men’s Football Club, Know The Whole Matter
Football, Hana, became the, first female coach, English mens football club, know the whole matter
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंग्लैंड में महिला फुटबॉल की लोकप्रियता में वृद्धि होती जा रही है, लेकिन इंग्लिश फुटबॉल में यह पहली बार हुआ है जब किसी पेशेवर पुरुष क्लब के हेड कोच की जिम्मेदारी महिला को दी है। इंग्लैंड के चतुर्थ डिवीजन क्लब फॉरेस्ट ग्रीन रोवर्स ने हाना डिंगले को अपनी टीम के हेड कोच नियुक्त किया है।
हाना पहले से ही क्लब की अकादमी की इंचार्ज थीं और उन्हें कोच डंकन फर्ग्यूसन के जाने के बाद टीम के केयर टेकर कोच की जिम्मेदारी भी दे दी गई। फॉरेस्ट ग्रीन के चेयरमैन डेल विंस ने कहा कि बात शायद पुरुष फुटबाल की हो रही है, लेकिन हमने यह नियुक्त योग्यता के आधार पर की है। हम नई शुरुआत कर रहे हैं और हाना इंग्लिश फुटबाल की पहली महिला हेड कोच होंगी। हाना का कहना है कि वह अपने करियर के इस अगले पड़ाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इंग्लैंड महिला फुटबाल में यूरोपियन चैंपियन है और मई में हुए एफए कप के फाइनल में वेंबले स्टेडियम में 77 हजार से अधिक दर्शक महिला फुटबॉल का फाइनल देखने पहुंचे थे।