Football:लियोन फुटबाल टीम की बस पर हमला, कोच घायल, नौ लोग हिरासत में – Football: Lyon Football Team Bus Attacked, Coach Injured, Nine People Detained
लियोन फुटबाल टीम की बस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फ्रांस की लियोन फुटबाल टीम और प्रशंसकों को लेकर जा रही बसों पर हिंसक हमला हुआ। इस हमले में टीम के कोच फैबियो ग्रोसो घायल हो गए, जबकि नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। फ्रांस की पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। ग्रोसो के सिर में चोट लग गई जिसके बाद मार्सेले में फ्रेंच लीग का मैच स्थगित हो गया। फ्रांस के मंत्री गेराल्ड डरमानिन ने कहा कि रविवार को रात हुए इस हमले में पांच पुलिस अधिकारी भी चोटिल हो गए।
यह घटना वेलोड्रोम स्टेडियम के बाहर हुई जिसमें ‘प्रोजेक्टाइल’ से हमला किया गया और बस की खिड़कियां टूट गईं। कांच के टुकड़ों से कोच ग्रोसो घायल हुए। उनके चेहरे से खून बहने लगा। क्लब के सहायक कोच राफाएल भी इस दौरान घायल हो गए। ग्रोसो की आंख के ऊपर गहरी चोट आई है जिस पर टांके लगाए गए। नौ बार की विजेता टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक प्रतिबंध लगाने की संभावना नहीं है क्योंकि यह घटना स्टेडियम के बाहर हुई है।