Sports
Football:रोनाल्डो ने मेसी के ‘दोस्त’ का उड़ाया मजाक, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर तंज कसा, जानें पूरा मामला – Cristiano Ronaldo Mocks Lionel Messi Former Teammate Sergio Ramos Over Instagram Follower Count
रोनाल्डो ने मेसी के दोस्त का मजाक उड़ाया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे चर्चित एथलीट हैं। इस सोशल मीडिया एप पर उनके 600 मिलियन यानी 60 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में दूसरे किसी भी एथलीट से ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इस बीच रियल मैड्रिड में रोनाल्डो के साथ खेल चुके सर्जियो रामोस ने भी इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन यानी छह करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर जश्न मनाया।