Football:फीफा की पहल पर ईरान में महिला को बड़ी छूट, पुरुष फुटबॉल मैच देखने की मिली अनुमति – Women In Iran Got Big Permission To Watch Men’s Football Matches On The Initiative Of Fifa
ईरान की महिला फुटबॉल फैंस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ईरान में फुटबॉल की महिला प्रशंसक के पुरुष मैच देखने के लंबे अभियान को फिर सफलता मिलती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है जिसमें तीन महिला प्रशंसक तेहरान के आजादी स्टेडियम में परसेपोलिस और एस्तेघलाल के बीच मैच के दौरान उपस्थित हैं। इस मैच के लिए महिलाओं के लिए तीन हजार टिकटें उपलब्ध कराई गईं थीं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है। चार साल पहले 2019 अक्तूबर में तेहरान स्थित आजादी स्टेडियम में ईरान और कंबोडिया के बीच विश्वकप 2022 के क्वालिफिकेशन मैच में महिला दर्शकों को अनुमति प्रदान की गई थी।
महिला दर्शकों को नहीं थी पुरुषों के मैच को देखने की अनुमति
महिलाओं के अधिकारों के लिए अभियान चला रहे ग्रुप ने पोस्ट किया कि यह ईरान में महिला अधिकारों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। वर्ष 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से महिला दर्शकों को पुरुष टीमों के फुटबॉल मैच देखने की मनाही है। हालांकि हालिया वर्षों में कुछ महिलाओं ने चुनींदा फुटबाल मैच स्टेडियम में देखे हैं।
फीफा के अध्यक्ष ने की थी खास पैरवी
फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने तेहरान स्थित इसी स्टेडियम में 2018 एशियन चैंपियंस लीग में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश की पैरवी की थी। इन्फेंटिनो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि फीफा और ईरान फुटबाल महासंघ के बीच संवाद से इस दिशा में अहम कदम उठे हैं। फीफा प्रमुख और ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रेसी रेसी के बीच तीन महीने पहले न्यूयॉर्क में इस बारे में बातचीत हुई थी। फीफा सदस्य देशों के बीच इस तरह के भेदभाव का नहीं पसंद करता।