Sports

Football:नौसेर पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा बायर्न म्यूनिख, सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनियों का किया था समर्थन – Football: Bayern Munich Will Not Take Any Action Against Nauser, Had Supported Palestinians On Social Media

Football: Bayern Munich will not take any action against Nauser, had supported Palestinians on social media

नौसेर मजराउई
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने फैसला किया है कि वह मोरक्को के फुटबालर नौसेर मजराउई पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था। नौसेर क्लब टीम के लिए बायर्न म्यूनिख की ओर से भी खेलते हैं। बायर्न के मुख्य कार्यकारी जान-क्रिश्चियन ड्रिसन ने कहा कि नौसेर ने हमें आश्वासन दिया है कि वह एक शांतिप्रिय व्यक्ति हैं और आतंक व युद्ध के खिलाफ हैं और उनका इरादा कभी भी अपने पोस्ट से किसी को कोई दुख पहुंचाने का नहीं था। हमारा क्लब इस्राइल पर हमास के हमले की निंदा करता है। वहीं, नौसेर ने कहा कि मैं सभी आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों की निंदा करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button